सात दिवसीय एनएसए शिविर का शुभारंभ हुआ

21 नवम्बर/काकाखबरीलाल/पिरदा
सात दिवसीय विशेष शिविर चेरगाढोडा में 19 नवम्बर को एनएसएस विशेष शिविर ग्राम चेरगाढोडा में लगाया गया है जिसमें 45 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
दोपहर 2 बजे एनएसए के स्वयंसेवक पिरदा से सुवमसेवक चेरगाढोडा की ओर प्रस्थान किये उसके बाद वहां उपस्थित सभी गांव के लोगो को शिविर लगाने के उद्देश्य को बताने के लिए जागरूक रैली निकाली गई। तत्पश्चात शिविर के उद्घाटन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच लालमोहन डडसेना एंव पंच मालिकराम नेताम, अमृत नेताम एंव शाला विकाश समिति के अध्यक्ष चिंताराम पारेस्वर एनएसए पिरदा के प्राचार्य नायक सर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता एम के बरिहा सर ने किया तथा कार्यक्रम अधिकारी एन के ध्रुव ने एनएसए विशेष शिविर को लगाने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को बताया । उसके बाद स्वंय सेवकों को दल विभाजन किया गया। रात्रि भोजन पश्चात आने वाले दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा बनाया गया तत्पश्चात रात्रि विश्राम किया गया ।
























