सरायपाली

नवनिर्वाचित विधायक नंद के विजय जुलूस का विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह किया गया स्वागत

सपरिवार खुले जीप में निकला विधायक का विजय जुलूस

काकाखबरीलाल,सरायपाली । नव निर्वाचित विधायक किस्मतलाल नंद का कल नगर आगमन हुआ. विधायक श्री नंद ने अपने परिवार सहित खुले जीप से ही सभी का अभिवादन किया. घण्ट पार्टी, धुमाल पार्टी, डी जे, बैण्ड पार्टी, कर्मापार्टी के साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमृत पटेल एवं श्रीमती सीता अमृत पटेल जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस ग्रामीण की अगुवाई में शहर में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस का घण्टेश्वरी मंदिर से जय स्तंभ चौक तक विभिन्न समूहों, सामाजिक जनों, व्यापारीगण एवं पार्टी कार्यकर्ताओं, जनपद पंचायत, अधिवक्ता संघ आदि के द्वारा पुष्पहार एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया गया.

चुनाव के नतीजे आने के बाद लगभग सप्ताह भर से शहरवासी विधायक श्री नंद के विजय जुलूस का इंतजार कर रहे थे. लेकिन सरकार बनने में थोड़ा विलम्ब हुआ, जिसके कारण विजय जुलूस भी देर से निकाला गया. आज दो दिन की बारिश के बाद मौसम भी खुशनुमा रहा, जिसके कारण विधायक के स्वागत हेतु लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. श्री नंद के ऐतिहासिक जीत से सरायपाली विधानसभा के मतदातागण एवं पार्टी कार्यकर्ता भी काफी प्रसन्नचित थे. आज जैसे सरायपाली घण्टेश्वरी मंदिर के पास श्री नंद का आगमन हुआ तो कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, आतिशबाजी के साथ उनका एवं उनके परिवार का स्वागत किया. विजय जुलूस को कन्या शाला के पास सहायक शिक्षक फेडरेशन के संयोजक मनोज राय की अगुवाई में शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया. इसी तरह साईंस कॉलेज के पास गांड़ा समाज के कार्यकर्ताओं, तहसील आॅफिस के पास अधिवक्ता संघ, दीपक काम्प्लेक्स के पास मोहल्ले वासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं, शीतलामाता मंदिर के पास नरेंद्र यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं, जनपद पंचायत सरायपाली के पास समस्त सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधियों द्वारा भी श्री नंद का जोशीला स्वागत किया गया. इसके अलावा नेहा प्रोविजन, जय अम्बे ज्वेलर्स, प्रदीप स्टेशनरी, भवानी इलेक्ट्रिक्ल्स एवं शहर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. नगर पालिका सरायपाली के नेता प्रतिपक्ष हरदीप सिंह रैना द्वारा जय स्तंभ चौक के पास श्री नंद को लड्डू से तौला गया. सरायपाली पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जनाब खान की अगुवाई में पत्रकार जनों ने भी श्री नंद का स्वागत किया.

राजनीति से परे हटकर विकास के लिए करेंगे कार्य-नंद

नगर में अनेक स्थानों पर विधायक के स्वागत के पश्चात नई मण्डी प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया. विधायक श्री नंद ने सभा को संबोधित करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने के लिए समस्त मतदाता बंधुओं एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया. साथ ही उनपर विश्वास प्रकट करने व जनता की सेवा का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित टी एस सिंहदेव व देवेंद्र बहादुर सिंह को भी मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके अलावा समस्त उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होने नगर, शहर व पूरे विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूरे तनमन के साथ कार्य करने एवं राजनीति से परे हटकर क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की बात कही.

आशीर्वाद लेने के लिए महल पहुंचे विधायक

राजमहल कार्यालय पहुंचकर विधायक श्री नंद ने बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह को उनकी जीत के लिए बधाई दी एवं उनका आशीर्वाद लिया. वहीं श्री सिंह ने भी श्री नंद को भारी मतों से जीतने के लिए उन्हें बधाई दी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका हार पहनाकर स्वागत किया. इसके पश्चात श्री नंद पुन: विजय जुलूस में सम्मिलित हुए.

व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुशील जैन एवं सदस्यों द्वारा जय स्तंभ चौक के पास श्री नंद एवं उनके परिवारजनों का स्वागत किया गया. नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष मनमीत सिंह आहूजा एवं सदस्यों के द्वारा पुराना नगर पालिका के सामने श्री नंद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

सुन्नी हनफी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मुजफ्फर खान एवं समाज जनों द्वारा भी मदरसा के सामने विधायक का पुष्पहार से स्वागत किया गया.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!