देश-दुनिया

औषधि विभाग में पदस्थ क्लर्क को 40 हजार रुपये की घूस लेते Acb की टीम ने दबोचा

उतरप्रदेश (काकाखबरीलाल) . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों से हमेशा अपील करते हैं कि वे किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को घूस नहीं दें. अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसका पालन करने के सख्त निर्देश हैं. इसके बावजूद सरकारी कर्मचारी घूस लेने वाली अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है. जहां औषधि विभाग में तैनात क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने 40 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी के रहने वाले के अनुपम गौड़ पुत्र आनन्द कुमार गौड़ को दवा की दुकान के लिए नए ड्रग लाइसेंस की आवश्यकता रही है. इसके लिए उन्होंने 10 फरवरी को ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद जब उन्होंने औषधि विभाग में सम्पर्क किया तो गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित औषधि विभाग में कार्यरत लिपिक विकास दीप ने 40 हज़ार रुपये रिश्वत मांग की. जब रिश्वत मांगने की बात सामने आई, तो अनूप ने पिता को जानकारी दी. अनूप के पिता आनंद ने इसकी लिखित सूचना एंटी करप्शन टीम को दे दी. निरीक्षक ए.के. सिंह, चन्द्रेश यादव, शैलेन्द्र राय, चन्द्रभान मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह की सूझ-बूझ से पूरी योजना बनाई गई. अनूप को लिपिक को पैसे देने को कहा गया और बुधवार को जब अनुप ने गोरखपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में औषधि विभाग ऑफिस पहुंचा और औषधि विभाग में कार्यरत लिपिक विकास दीप द्वारा मांगे गए 40 हजार रुपए औ‍षधि विभाग में कार्यरत लिपिक विकास दीप को दे दिया. वहीं, मौके पर पहले से ही मुस्तैद एंटी करप्शन टीम ने विकास दीप को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. क्लर्क विकास दीप को पुलिस कोतवाली थाने ले गई जहां मुकदमा दर्ज कराया गया. एंटी करप्शन टीम के प्रभारी रामधारी मिश्रा ने बताया कि शाहपुर जंगल सिकरी के रहने वाले आनंद कुमार गौड़ ने लिखित रूप से एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें औषधि विभाग में कार्यरत लिपिक विकास दीप द्वारा 40 हजार रुपए घूस मांगने की बात सामने आई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथ 40 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!