कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर:/टाइम्स now/ जम्मू- कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुपवाड़ा के हलमतपोरा जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जंगल में छिपे आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों व राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह(एसओजी) पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों की स्थिति मजबूत करने और क्षेत्र को चारों तरफ से घेरने के लिए वहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
18 मार्च को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें पांच निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया था। जम्मू के आइजी एसडी सिंह ने बताया था कि देवता गांव के पांच लोग मारे गए थे जबकि 2 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के मेंढार सेक्टर में अंधाधुंध गोलाबारी की। पुलिस ने कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक बम का गोला एक घर में जा गिरा, जिससे उस घर के पांच लोगों की मौत हो गई।’ भारतीय जवानों ने भी इसका दृढ़तापूर्वक और प्रभावी जवाब दिया। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत से ही पाकिस्तान कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। गृह मंत्रालय के अनुसार, फरवरी तक कुल 432 सीजफायर के मामले दर्ज किए गए हैं।
























