बसना:अंगना म शिक्षा अंतर्गत पढ़ाई तिहार मनाया गया

बसना@ काकाखबरीलाल। छत्तीसगढ शासन द्वारा अंगना म शिक्षा (पढ़ाई तिहार) के अंतर्गत दिनांक 25अप्रैल2025 को शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली विकास खण्ड बसना जिला महासमुंद छग में पढाई तिहार (शैक्षिक मेला) का आयोजन किया गया इस आयोजन के अंतर्गत 05से 07 वर्ष के बच्चों को बालवाड़ी,आंगनवाडी कक्षा 1 में प्रवेश हेतु स्कूल से जोड़ने एवं माताओं की भागीदारी से शिक्षा को ससक्त बनाने हेतु (शैक्षिक मेला) का आयोजन करना है।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बसना बी आर सी सी डाॅक्टर पूर्नानंद मिश्रा एवं वरिष्ठ शिक्षिका उर्मिला मिश्रा का सानिध्य मिला विशिष्ठ अतिथि इंदल पटेल संकूल समन्वयक ढूटीकोना एवं डाॅक्टर गिरधारी साहू प्रधान पाठक करनापाली सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅक्टर मिश्रा जी ने कहा कि सनातन काल से हमारे देश में माता को प्रथम गुरु का दर्जा प्राप्त है क्योंकि वह बाल्यावस्था में संस्कारों का सबसे पहले बीजारोपण करती है।उन्होने माताओं से कहा कि परिवार में यदि राम कृष्ण लव कुश ध्रुव रानी लक्ष्मीबाई जैसे संस्कारवान बच्चे चाहिए जिनका चरित्र राष्ट्रीय चरित्र को प्रदर्शित करता है तो माताओं को अपने घर में ही बच्चों के साथ शिक्षा एवं उत्तम संस्कार हेतु कार्य करना होगा।
विशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉक्टर गिरधारी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंगना म शिक्षा छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना है जिसका उद्देश्य बच्चों को स्कूलों में सहज प्रवेश सुनिश्चित करना,माताओं तथा समुदाय को बच्चों की शिक्षा में भागीदारी के लिए प्रेरित करना तथा शिक्षा के प्रति अभिभावकों की भूमिका ससक्त बनाना है।विशिष्ठ अतिथि इंदल पटेल जी ने भी कहा कि सभी प्राथमिक शालाओं में पढ़ाई तिहार के अंतर्गत शिक्षक ए एम सी (एक्टीव मदर कम्युनिटी) व स्मार्ट माता के साथ लक्षित बच्चों की पहचान करनी है बच्चों शैक्षणिक जांच करनी है तथा माताओं को प्रशिक्षण देना है कि बच्चों की पढा़ई में घर पर उनका कैसे सहयोग करें।
पढ़ाई तिहार कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वीरेंन्द्र कर एवं आभार शिक्षिका निर्मला नायक जी ने किया पूरे कार्यक्रम में 50 माताओं बहनों ने भाग लिया जिस पर अतिथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।
























