बसना पुलिस द्वारा 3 अलग अलग आरोपियों से 36 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया

बसना(काकाखबरीलाल)। बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम छेड़ते हुये लगातार कार्यवाही की जा रही है आज दिनांक 11/03/2021 को मुखबीर की सुचना पर –
आरोपी 1 रामदयाल नंद पिता सदानंद नंद उम्र 44 साल जाति गांडा निवासी गढफुलझर को अवैध शराब बिक्री वास्ते रखा पकडा गया जिसके कब्जे से एक दस लीटर वाली सफेद रंग के जरकीन में करीब 07 लीटर हांथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 1400 रूपये जप्ती कार्यवाही कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया
आरोपी 2 जयकृष्ण बाघ पिता गंगाधर बाघ उम्र 42 साल साकिन कुरचुंडी थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद रंग के 20 लीटर वाली पलास्टिक जरकीन अंदर भरा हुआ करीब 20 लीटर हांथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 4000 रूपये जप्ती कार्यवाही कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी 3 भगवानो रात्रे पिता मन्शाराम रात्रे उम्र 55 साल निवासी छोटेपटनी थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से थैले में पांच लीटर वाले डब्बे में भरी हुई 05 लीटर एवं एक लीटर वाली मिनरल बाटल में एक लीटर कुल 06 लीटर देशी हांथ भट्ठी महुआ शराब कीमती 1200 रूपये जप्ती कर आरोपी को गिरफतार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपी 4 चैतन यादव पिता निलेश्वर यादव उम्र 42 साल जाति राउत निवासी कुरचुन्डी थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद रंग के 10 लीटर वाली पलास्टिक जरकीन अंदर भरा हुआ करीब 03 लीटर हांथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 600 रूपये जप्ती कर आरोपी को गिरफतार कर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । कुल 36 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 7200 रूपये जप्ती कार्यवाही कर 03 आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया।
























