भारी बारिश के कारण बसना क्षेत्र में आए बाढ़ से बचाव हेतु पुलिस और प्रशासन आगे आए
शुकदेव वैष्णव, बसना:-थाना बसना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुद्धी पाली छोटे ढाबा के पास,
पुल के ऊपर पानी का बहाव लगभग 5/6 फिट चलने की सूचना मिलने पर
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक यादव एवं बसना नायाब तहसीलदार तंबोली जी के द्वारा सुबह 6:00 बजे पहुंचकर पूल की उस पार से आने वाले वाहनों एवं पूल के इस पार से जाने वाले वाहनों को रोका गया।।
सभी वाहनों के ड्राइवरों एवं यात्रियों को सरायपाली रूट की ओर डाइवर्ट किया गया।
सतीश चौक बसना में सुबह से लेकर शाम तक बसना स्टाफ को तैनात किया गया।
जो पदमपुर रोड एवं खरियार रोड की तरफ जाने वाले वाहनों के ड्राइवरों एवं यात्रियों को रास्ते में आए बाढ़ के बारे में जानकारी देते हुए, सरायपाली रूट की ओर डाइवर्ट करते गए।
भारी बारिश के कारण बसना क्षेत्र में आए बाढ़ से बचाव हेतु
थाना प्रभारी एवं शासन के द्वारा किए गए कार्य से यात्रियों एवं आसपास के निवासियों को किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं है।