पिथौरा से लगे ग्राम अट्ठारहगुड़ी के आश्रित ग्राम जंगल प्लांट में हुआ अष्टप्रहृरी राम नाम यज्ञ का आयोजन

नंदकिशोर अग्रवाल, काका खबरीलाल@पिथौरा नगर। पिथौरा से लगे ग्राम अठ्ठारह गुड़ी के आश्रित ग्राम जंगल प्लांट में आज शाम 4:00 बजे से अष्ट प्रहरी श्री राम नाम यज्ञ का भब्य आयोजन ग्रामीणजनों के द्वारा शुभारम्भ किया गया।इस महायज्ञ की तैयारी विगत माह भर पहले से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी।जिसका आगाज आज भब्य रूप से गांव के सयाने लोगों की उपस्थिति में हुवा।माना जाता है कि गांव में अष्टप्रहरी यज्ञ के होने से गांव में सुख शांतिऔर सम्पन्नता आती है इसी के तहत हर वर्ष यहां श्री राम नाम अष्टप्रहरी यज्ञ का आयोजन होता आ रहा है।इस यज्ञ में गांव के हर घर के लोग बढ़चढ़ कर आठो पहर अपनी सेवा देते हैं।वहीं आसपास के गांव के लोग भी आयोजन में बड़ी संख्या में पहुँच कर श्री रामनाम अष्टप्रहरी यज्ञ में अपनी उपस्थित दे कर पूण्य का लाभ लेते हैं। यज्ञ को सम्पन्न कराने हेतु दूरस्थ गांव से पांच से अधिक मंडलियों को निमंत्रित किया गया है जो लगातार आठ प्रहर तक राम नाम का जाप करते हैं।
कहा जाता है कि इसमें तार टूटने नहीं दिया जाता।आने वाले मंडलियों के लिए आयोजकों द्वारा भोजन तथा रहवास की ब्यवस्था की जाती है तथा पूर्णाहुति पर पूरे ग्राम तथा बाहर से आये हुवे श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की ब्यवस्था आयोजको के द्वारा की गईं है। यज्ञ को सफलतापूर्वक संचालन में रामचरण पटेल ,बंसीलाल भोई, लीलाराम पटेल ,प्रहलाद पटेल, राधे पटेल ,सहदेव पटेल, बोधन पटेल ,रुकसाय पटेल, गोपी राम पटेल, गणेश पटेल, विश्राम पटेल संतोष पटेल बंसी राम पटेल, प्रहलाद सोनी, शिव प्रसाद पटेल, एवं समस्त ग्रामीण जन का सहयोग रहा।
























