पिथौरा : डंडे से पिटाई मामला दर्ज

पिथौरा( काकाखबरीलाल) . आरक्षी केद्र में नकुल सिन्हा ने राजस्थान रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम ठाकुरदिया खुर्द का रहने वाला हैं पढाई नहीं किया हैं , रोजी मजदूरी का काम करता हैं कि दिनांक 03.07.2023 के रात्रि लगभग 09.00 बजे घर के सामने दुर्गा प्रसाद सिन्हा शराब पीकर गाली गलौज कर रहा था तब अपने वार्ड क्रमांक 09 का पंच सातो बाई के पास मना करवाने के लिये गया था तब दुर्गा प्रसाद पीछे पीछे गया और गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ, मुक्का से मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया उसी समय केसरी बाई सिन्हा डण्डा लेकर आया और लडके को मार खिला रहे हो कहकर पीछे से डण्डा से सिर में मारा है जिससे सिर से खून निकल रहा था, बच्ची बबीता सिन्हा, भतीजा चंद्रकुमार सिन्हा बीच बचाव करने आये थे तथा रूखमणी चौहान, भेखराम साहू घटना को देखे एवं सुने हैं । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























