सरायपाली

भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल- राखी चौहान पार्षद नगरपालिका परिषद सरायपाली

सरायपाली । कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फेल है छत्तीसगढ़ के लोगो के लिए न वैक्सीन न बेड न ऑक्सीजन किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है। इधर 1 मई से 18 साल से ऊपर वालो को वैक्सीन लगने वाला है परन्तु यह सरकार की कोई व्यवस्था नही है। ये केवल पत्र व्यवहार वाली सरकार है जब देखो अपना केंद्र को पत्र लिखने का बाहना कर जाती है, अपने आप को छत्तीसगढ़िया बताने वाले आज कहा है छत्तीसगढ़ वालो का दर्द जब लोग अस्पताल में बिना बेड के अपने जान से हाथ धो बैठ रहे है यहां खुद के राज्य के लिए ऑक्सीजन नही। न ही किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है। वैक्सीन हो या रेसमेसीवीर इंजेक्शन पूरे राज्य में इनकी कमी है क्योंकि इनके राज में काला बाजारी चरम पर है ये इसमें किसी प्रकार का लगाम नही लगा पा रही है पूरी तरह से फेल हो गयी है यहां तक केजुआ रोड में कोविड सेंटर बन कर तैयार है पर वह किसी काम का नही अभी तक उसको चालू नही किया गया अभी तक इनके पार्टी के कार्यकर्ता मांग कर रहे है पर इनकी ही सरकार आने ही कार्यकर्ता की बात नही सुन रही है तो फिर आम आदमी का दर्द कहा पता चलेगा। पूरे राज्य की जनता पूरी आक्रोश में है आने वाले समय मे भूपेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

AD#1

Devesh Hindustani

Reporter of kakakhabarilaal

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!