सरायपाली:एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सरायपाली( काकाखबरीलाल).रामचण्डी महाविद्यालय सरायपाली (बगईजोर) में राष्ट्रीय
शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में 06.07.2024 को एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यशाला में शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा के सहायक प्राध्यापक बृजलाल पटेल मुख्य वक्ता एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे । प्रशिक्षण का आरंभ मॉ सरस्वती पूजन से हुआ तथा महाविद्यालय के NEP संयोजक आर0एस0मांझी द्वारा राष्ट्रीय
शिक्षा पर नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने की बात कही , प्राचार्य डॉ0 एन0के0भोई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शिक्षा प्रणाली एवं इसके उददेश्यों को बताया ।
Saraipali : कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं मास्टर ट्रेनर बृजलाल पटेल ने NEP 2020 के प्रमुख प्रावधानों एवं इसके चरणबद्ध क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से बताया । प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में कोर विषय , जेनेरिक इलेक्टिव , डीएसई , कौशल विकास , सतत
शिक्षा पाठ्यक्रम के बारे में बताया । तत्पश्चात् द्वितीय सत्र में च्वॉइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम , ग्रेड पाइंट , सतत आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया । प्रशिक्षण में सहायक के रूप में प्रवीण पटेल सहायक प्राध्यापक शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा भी उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण के दोनो सत्रो के उपरांत अंतिम सत्र में महाविद्यालय के सभी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय
शिक्षा नीति 2020 के संबंध में प्रश्न पुछा गया जिसको मास्टर ट्रेनर के द्वारा जवाब देकर संतुष्ट किया गया । इस प्रशिक्षण सत्र में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक(राजनीति विज्ञान ) आर0एस0मांझी NEP संयोजक , सदस्य -डॉ0 पी0सी0 सतपथी (सहा0प्राध्या0,हिन्दी), डी0 नायक (सहा0प्राध्या0,वाणिज्य) , सपन दास (सहा0प्राध्या0,कम्प्यूटर साइंस) , प्रदीप बारीक (सहा0प्राध्या0,
शिक्षा) , डॉ शबनम खातून (सहा0प्राध्या0,विज्ञान) एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे ।

























