सिघोडा:हाथ मे पहने कडा से मारपीट मामला दर्ज

सिघोडा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट का मामला सामने आया है। नीलमणी दास ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम लांती थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का निवासी है। कक्षा आठवीं तक पढाई किया है, पंडिताई काम करता है। दिनांक 25/01/2025 के लगभग शाम 07:30 बजे अपने घर मे था तभी गांव का दिनेश बरिहा अपने साथी धीरेन्द्र साहू के साथ आये और बेटे डिलेश्वर दास को बाहर निकल तू कहां छुपा है आज तुझे जान से मार देंगे तू हम लोगो को क्रिकेट दिखाने अपने मोटर सायकल मे क्यो नही लिया है कहकर जोर जोर से घर सामने चिल्लाते हुए बेटे को गाली गलौच कर रहे थे जिन्हे मना करने पर तू मना करने वाला कौन होता है, आज तुम्हारे सब परिवार वालो को जान से मार देंगे बोलते हुए गाली गलौच किये तथा दिनेश बरिहा अपने हाथ मे पहने कडा को निकालकर कडा से बांये आंख के उपर मारकर भाग गया। मारपीट करने से बायें आंख के उपर सिर मे चोट लगकर बहुत खून निकल रहा था तब बेटे डिलेश्वर दास ने 112 वाहन को फोन किया जो कुछ समय बाद 112 वाहन आने से उसमे ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गए पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























