बसना
बसना: हाथ मुक्का से मारपीट मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है।तेजमोती साव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बडेटेमरी में रहती है कक्षा 11 वीं तक पढी है । दिनांक 25/01/2025 को शाम करीबन 05.00 बजे अपने आंगन में थी तभी बडे पापा सतकुमार साव आये और बोले कि तुम्हारे मम्मी पापा कहां पर है क्या काम है बोली तो गुस्सा होकर गंदी गंदी गाली देते जान से मार दूंगा कहकर हाथ मुक्का से मारपीट किया और धक्का देकर गिरा दिया जिससे जमीन पर गिर गई गाली गलौच को सूनकर मां आरती साव दौडकर आई तब बडे पापा सतकुमार साव मां को देखकर भाग गया । घटना को अपने पिताजी को बताई मारपीट करने से बायें गाल तथा दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लगा पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























