मामा भांचा को पर्यटन स्थल घोषित किया जाय – देवकी

काकाखबरीलाल@बसना। महासमुंद जिले के बसना जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत खोगसा संतपाली लोहडीपुर बनडबरी एवं कुसमुर के मध्य स्थित एतिहासिक पहाड़ स्थल मामा भांचा में शदियों से प्रति वर्ष शरद पूर्णीमा को विशाल एवं भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमे 15 से बीस हजार भक्त गण अपने मनोकामना लेकर मामा भांचा के पत्थर स्वरुप का दर्शन के लिए आते हैं।
उक्त मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवकी पुरुषोत्तम दीवान सभापति जिला पंचायत, अध्यक्षता सरपंच बाबू लाल दीवान एवं विशिष्ट अतिथि कुमारी धनेश्वर भास्कर , जिला पं सभापति, मधु प्रेम खूंटे सभापति ,दुखनी भूमेश चौहान सभापति जप बसना,सोमनाथ पटेल कोषाध्यक्ष ,वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधारी नायक, कौशल कर्षाल, सरपंच लक्ष्मी साहू, केकती हरिचंद पटेल सरपंच संतपाली,पूर्व सरपंच देवकुमार सिदार थे।
मुख्य अतिथि देवकी ने सम्बोधित करते हूए कहा कि एतिहासिक स्थल मामा भांचा को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांग सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुझे सौंपा गया है।इसके लिए मै सतत प्रयास करती रहुंगी। तथा शासन से मांग भी है कि पर्यटन स्थल घोषित किया जाय। सभी अतिथियों ने भी एक स्वर में कहा कि मामा भांचा को पर्यटन स्थल घोषित किया जाय।
समिति पदाधिकरियों ने समर्पित भाव से कार्यक्रम को सफल बनाने मे मनोहर दीवान, भोगसिंह दीवान, सेतराम दीवान, सुरेश साहू,पवन दीवान, गेंदलाल साहू, सत्यनारायण साहू, सत्यानंद बरिहा,ननकी बाई सरपंच बनडबरी आदि बडी़ संख्या मे लोग उपस्थित थे।
























