
बसना/ बसना थाना के ग्राम सिंघनपुर के एक इलेक्ट्रानिक दुकान के छत की शीट काटकर चोरों ने रिचार्ज कूपन, 2 पंखा और 8 मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना बुधवार देर रात की है। दुकान मालिक मनोज गुरुवार को सुबह जब दुकान खोलकर अंदर घुसा तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत ही दुकान में चोरी होने की सूचना थाने में दी। प्रार्थी की शिकायत पर बसना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। अज्ञात चोर लक्की इलेक्ट्रानिक दुकान के छत का सीट काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया। आरोपियों ने यहां रखे 2 नग पंखा, 30 हजार की आइडिया रिचार्ज कूपन, 2 नग म्यूजिक बाक्स, 06 नग माइक्रोमैक्स मोबाइल, 2 नग सैमसंग मोबाइल, 10 नग ओरियंट बल्ब, 01 नग माइक्रो डिवाइस के साथ नगदी रकम 1000 रुपए लेकर फरार हो गए।
AD#1

























