भारती हॉस्पिटल में विश्व मधुमेह दिवस पर व्याख्यान परिचर्चा एवं विश्व बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

सरायपाली, काकाखबरीलाल । भारती हॉस्पिटल सरायपाली में आज दिनांक 14 नवंबर को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक विश्व मधुमेह दिवस पर व्याख्यान तथा परिचर्चा एवं विश्व बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में भारती हॉस्पिटल मैं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें करीब 200 लोगों ने भाग लिया जिसमें हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं रोगियों के अभिभावक शामिल हुए इस व्याख्यान माला का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष (चेयरमैन) श्री विश्वजीत गुप्ता जी ने किया तथा अपने संक्षिप्त उद्बोधन में लोगों को मधुमेह रोग के बारे में नीम हकीम ओं से बचने तथा प्रकृति के नजदीक रहने का सुझाव दिया ।

व्याख्यानमाला में मुख्य प्रवक्ता के रूप में भारती हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रवीण कुमार शर्मा ने लोगों को मधुमेह रोग का मौलिक ज्ञान देते हुए इसकी चिकित्सा की पद्धति जांच तथा मधुमेह प्रबंधन के बहुत से उपायों को लोगों के सामने सरल भाषा में रखने की कोशिश की तथा अपनी खुशी जाहिर करते हुए चेयरमैन को धन्यवाद ज्ञापन किया जिन्होंने भारतीय हॉस्पिटल के द्वारा इस वर्ष 100000 मधुमेह लोगों को जांच की सुविधा का संकल्प लिया संस्था में कार्यरत डॉक्टर मेटापल्ली ने भी लोगों को मधुमेह के बारे में जानकारी दी संस्था के सीईओ ने चेयरमैन तथा कार्यक्रम में शामिल लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा कहा कि संस्था में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी आर आर साहू जी के द्वारा इस प्रकार की स्वास्थ्य जागरूकता को ले कर की गई पहल बेहद प्रशंसनीय है।

























