सरायपाली : पदमपुर रोड ओवर ब्रिज के नीचे अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम में तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को आज दिनांक 11/08/2022 के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि पदमपुर तरफ से करन सिंह नामक व्यक्ति अपने स्कूटी एक्टिवा क्रमांक CG 06 GV 5526 से अवैध शराब लेकर सरायपाली तरफ आ रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर पदमपुर रोड ओवरब्रिज सरायपाली के पास पहुंचकर नाकाबंदी किए कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिया के आधार पर स्कूटी एक्टिवा क्रमांक CG 06GB 5526 आते दिखा जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम करन सिंह पिता अशोक सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 सरायपाली थाना सरायपाली का रहने वाला बताया करन के स्कूटी को चेक करने पर तलाशी के दौरान एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर सफेद पॉलिथीन में भरा करीब 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती ₹4000 मिलने पर जप्त शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 322/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाना है संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जयंत बारिक, योगेंद्र बंजारे व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

























