ट्रेक्टर के ठोकर से बाईक चालक की मौत

सिघोडा @ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में लक्ष्मण पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम सुखापाली का निवासी है। कक्षा 08वी तक पढाई किया है खेती किसानी का काम करता है। भतिजा रितिक पटेल पिता स्व. मुनिराज पटेल उम्र 09 साल जाति माली ग्राम सुखापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का दिनांक 14.11.2024 के सुबह 08:30 बजे पढने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम कलेण्डा अपने सायकल से जा रहे था कि दशरथ सेठ घर के सामने ग्राम कलेण्डा में आईचर ट्रेक्टर CG 04 DM 3161 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से रितिक पटेल पिता स्व. मुनिराज पटेल उम्र 09 साल जाति माली ग्राम सुखापाली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद के पैर मे सीना में नाक में बांये पैर के जांघ में गंभीर चोट लगने से ईलाज हेतु नवजीवन मल्टीस्पेशिलिस्ट अस्पताल चिराकुटा लाये थे ईलाज के दौरान रितिक पटेल की मृत्यु हो गयी। रितिक पटेल की मृत्यु आईचर ट्रेक्टर CG 04 DM 3161 के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से हुई है। घटना को सुदाम साव एवं राजवेंद्र सिंह बरिहा देखे है। पुलिस ने106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























