सरायपाली
इंडन गार्डन मैदान में आंवला तरी का हुआ आयोजन

सरायपाली। ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत ग्राम चकरदा में आज सामूहिक रूप से आंवला नवमी मनाया गया। बताना चाहेंगे कि प्रतिवर्ष यहाँ इडन गार्डन मैदान में बड़ी संख्या में एक साथ आंवला नवमी मनाया गया। ग्रामीण कन्हैया भोई सुरेद्र पटेल अजय पटेल अनिल पटेल ने बताया कि हमारे गाँव में प्रतिवर्ष सामूहिक आंवला नवमी मनाया जाता है। बताना चाहेंगे कि इस गांव की आबादी 2000 है जहां इस दिन एक साथ सभी लोग प्रसाद ग्रहण करते हैं इसकी चर्चा पुरे अंचल में होती है।
AD#1

























