पुलिस ने दो गौ तस्करो को किया गिरफ्तार

सरायपाली( काकाखबरीलाल) सरायपाली पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली पुलिस को दिनांक 09.09.2020 को गौरक्षा समिति विश्व हिंदु परिषद के सदस्य मयंक शर्मा द्वारा दूरभाष से सूचित किया गया कि आज रात कुछ लोग सरायपाली से होते हुए ग्राम केजुवां रास्ते उड़िसा की ओर बहुत सारे गाय बछड़ा मवेशी को क्रूरता पूर्वक हांकते वध करने के प्रयोजन से कत्लखाना उड़िसा ले जाने वाले हैं कि सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुँच कर देखा कि ग्राम केजुंवा के आगे कच्चे मार्ग के पास दो व्यक्ति बहुत सारे गाय ,बछड़ा ,मवेशी को मारते पीटते क्रूरतापूर्वक हांकते हुए पैदल उड़िसा की ओर लेकर जा रहे थे। उनको घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर उन दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम 1. तरूण बंजारा पिता उदेराम बंजारा 20 साल जाति बंजारा तथा 2. चंदन बंजारा पिता मेगूराम बंजारा 22 साल जाति बंजारा साकिनान नायकपारा बालसी थाना सरायपाली का रहने वाला बताये। जिन्हें उक्त मवेशीयों को वध करने के प्रयोजन से छत्तीसगढ राज्य से उड़िसा ले जाने ,परिवहन करने , रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु धारा 91जा0फौ0 का नोटिस दिया जवाब में उन्होने कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिया। गवाहों के समक्ष सभी मवेशी 21 नग बछड़ा ,08 नग बछिया एवं 22 नग गाय कुल 51 नग मवेशी कुल कीमती करीबन 1,60,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपीगण का कृत्य छत्तीसगढ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 का घटित करना पाये जाने से तत्काल गिरफ्तार किया गया जप्त मवेशीयों को सुरक्षार्थ रखने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु श्रीमान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी नगर पंचायत सरायपाली को पत्राचार किया एवं मवेशीयों को सुपुर्द किया गया.

























