करनापाली में नवधा रामायण का आयोजन

ग्राम करनापाली विकासखंड बसना में नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन में प्रति दिवस दूरस्थ अंचलों से कलाकार आकर रामायण की कथा के साथ-साथ भजन कीर्तन का प्रदर्शन कर रहे हैं गांव तथा आसपास के गांव के सभी लोग कथा में सम्मिलित होकर भगवान राम के चरित्र को सुन रहे हैं एवं आत्मसात कर जीवन को श्रेष्ठ तरीके से जीने के लिए संकल्प ले रहे हैं। इस आयोजन में समस्त ग्रामीण जनों ने आज एक बहुत सुंदर पहल किया है जो अन्य गांव के ग्रामीणों को भी बहुत अधिक उत्साहित करने वाला है रामायण समिति के सभी लोगों ने आज शासकीय प्राथमिक शाला करना पाली में पढ़ रहे सभी बच्चों मैं अपने आराध्य श्री राम का रूप देखकर उन्हें नेवता भोजन हेतु बुलाया ग्रामीणों द्वारा सभी बच्चों की पूजा अर्चना की गई तिलक लगाया गया एवं स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।
ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार अपने बच्चों का पूजा अर्चना कर उन्हें नेवता भोज कराना स्थानीय समाज द्वारा विद्यालय के प्रति प्रेम को दर्शाता है । इस प्रकार यदि सभी समाज विद्यालय के विकास में अपना योगदान दें तो विद्यालय को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है विद्यालय के प्रति लोगों के स्नेह को देखकर विद्यालय परिवार से प्रधान पाठक डॉक्टर गिरधारी साहू एवं शिक्षक डॉक्टर वीरेंद्र का ने भी अत्यंत हर्ष व्यक्त किया एवं आगे भी विद्यालय को समाज सदैव स्नेह पूर्वक सहयोग करें इस हेतु प्रेरित किया।

























