विपरीत दिशा से आ रही बाईक ने मारी ठोकर

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में चन्द्रशेखर धीवर ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम मनबाय थाना बागबाहरा का निवासी है कि बडे भैया अरूण धीवर व दिलीप ध्रुव दोनों दिनांक 01/10/2024 दिन मंगलवार समय शाम 06/00 से 07/00 बचे के बीच लगभग सुपर एक्सल गाडी नंबर CG 06 GM 9724 से मांदर बनवाने के लिए मनबाय से खोपली पडाव जा रहे थे कि सोनापुटी चौक के पास बागबाहरा तरफ से विपरीत दिशा से लापरवाही पूर्वक आ रही मोटर सायकल प्लेटिना चालक अरूण गोड पिता भोले नाथ गोड ग्राम खलियापानी निवासी ने ठोकर मारकर भाग गया। इस दुर्घटना में अरूण कुमार धीवर के दाये पैर में चोट आया व दिलीप कुमार के सिर में चोट आया है। 112 वाहन के माध्यम से बागबाहरा में लाया गया। जहां डाक्टर द्वारा अरूण कुमार धीवर को रायपुर रिफर किया गया तथा दिलीप ध्रुव को 01 दिन उपचार के बाद बागबाहरा अस्पताल से छुट्टी कर दिया गया है वर्तमान में अरूण धीवर का रायपुर के अग्रवाल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। एक्सीडेंट की घटना को वहां पर उपस्थित पीला राम गोड व अन्य लोग देखे है। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























