बागबाहरा: कमरे से खाद धान व हाइड्रोलिक पट्टी पार

बागबाहरा ( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में लुभन चन्द्राकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भदरसी का रहने वाला है ,खेती किसानी का काम करता है , अपने निजी खेती बाडी के लिए करीबन 50 60 बोरी युरिया ,02 बोरी बिजहा धान को अपने दूकान के बगल वाली कमरा में ताला बंद कर करके रखा था ,दिनांक 02/09/2024 के सुबह देखा मकान के खिड़की में प्रवेश कर दिनांक 01/09/2024 के रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 02/09/2024 के सुबह 05.00 बजे कमरा में रखा 20 बोरी युरिया खाद कीमती 8000 रूपये ,02 बोरी बिजहा धान जिसमें 50 – 50 किग्रा भरी हुई कीमती 3000 रूपये एवं घर के ट्रेक्टर की हाइड्रोलिक पट्टी कीमती 2000 रूपये कुल कीमती 13000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है , तब आसपास पता तलाश किया तब पता चला कि दिनांक घटना समय को डिकेश कुमार धुव पिता भोजराम धुव द्वारा अपने मोटर सायकल से युरिया खाद को ले जाने राजू चन्द्राकर ,रमेश चन्द्रकार ,केसरी चन्द्रकार देखे है, घर के कमरा में खिड़की से प्रवेश कर रखे युरिया खाद 20 बोरी ,02 बोरी बिजहा एवं ट्रेक्टर हाइड्रोलिक पट्टी को गांव के डिकेश कुमार ध्रुव चोरी कर ले गया है । पुलिस ने305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























