बागबाहरा: पुराने रंजिश को लेकर डंडे से पिटाई


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में भुषण खडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम आमगांव में रहता है ,खेती किसानी का काम करता है। बड़ा भाई अनुप खडिया है जो अलग रहता है जो दिनांक 19/07/2024 को गांव के मन्नु खडिया के घर बैठने गया था जहां पर शाम के 07.00 बजे के करीबन बस्ती में पता चला कि पुरानी रंजिश को लेकर रामनाथ खडिया बडे भाई अनुप खडिया के साथ गंदी गंदी गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हुये डंडा से मारपीट कर दिया है जिससे बडे भाई अनुप लहू लुहान होकर मन्नु खडिया के घर पडा है खबर पाकर तत्काल मन्नु खडिया के घर गया तो देखा भाई अनुप के सिर में चोंट लगा था और खुन बह रहा था उसके बाद 112 डायल को फोन करके बुलाकर तत्काल ईलाज कराने सरकारी अस्पताल बागबाहरा लाये जहां से डाक्टर द्वारा रिफर करने पर अपने अनुप के लगे चोंट का ईलाज कराने सोहम अस्पताल महासमुंद लेकर गये पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.





















