सरायपाली:लखपति दीदी में चयनित होने पर महिला समूह ने कराया न्योता भोज का आयोजन


सरायपाली( काकाखबरीलाल).ग्राम पंचायत चकरदा में अन्नपूर्णा महिला स्व सहायता समूह द्वारा प्राइमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल के बच्चों को न्योता भोज कराया गया । जिसमें अन्नपूर्णा समूह के अध्यक्ष सुश्री हरिता पटेल, सचिव रेखाबाई चौहान, लेखापाल लीलावती पटेल, सक्रिय महिला सजनी पटेल, ग्राम संगठन लेखापाल तुलसी पटेल, लोचनाबाई, अहिल्या, चैन मोती पटेल एवं सभी शिक्षक लोग उपस्थित थे । अन्नपूर्णा महिला समिति समूह के सभी बहनों को लखपति दीदी में चयनित हुआ है । और राज्य स्तरीय विजन 2047 कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका एवं मुख्यमंत्री से संवाद करने का मौका मिला जिसके लिए उन्होंने न्योता भोज कराया। स्कूल को बच्चों का क्योंकि अन्नपूर्णा महिला समिति समूह का स्थापना प्राइमरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल के मध्यान भोजन को संचालित करने के लिए ही सन 2014 में स्थापित किया गया था । जिसके लिए उन्होंने अपने खुशियों को स्कूल के बच्चों के साथ बिताना ज्यादा पसंद किया ।

























