सरायपाली
छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति के ओमप्रकाश बने जिला अध्यक्ष एवं रंजीत बने उपाध्यक्ष


सरायपाली( काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति महासमुंद जिला के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से ओमप्रकाश निषाद को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गयाl वहीं रंजीत निषाद को उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैl इस दौरान नरेश निषाद को सचिव, नकुल राम निषाद कोषाध्यक्ष, पिंगला निषाद को महिला प्रभाग अध्यक्ष, मुनु बाबू निषाद युवा प्रभाग अध्यक्ष, भोलाराम निषाद संयुक्त सचिव, तथा यादराम निषाद को संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इन सब के नियुक्ति पर निषाद समाज सहित महासभा के पदाधिकारी गण, सदस्यगण, सामाजिक जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।
AD#1

























