सरायपाली : महाविद्यालय में रसायन शास्त्र परिषद का हुआ गठन

सरायपाली। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ए एल पटेल के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष शब्या पटेल के निर्देशन में रसायनशास्त्र परिषद का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष वंशिता अग्रवाल, उपाध्यक्ष नंदिनी नायक, सचिव प्रगति प्रधान, सहसचिव बबिता साहू, कोषाध्यक्ष राहुल चैहान एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में हिमाद्री चैधरी, रजनी चैहान, हर्षिता जायसवाल, अमीषा तिवारी, दीपिका चैधरी, ज्योति प्रधान, गणेशराम साहू, नितेश प्रधान, आयुष तिवारी, तेजराम पटेल का चयन किया गया।

विभागाध्यक्ष शब्या पटेल ने रसायनशास्त्र परिषद के उद्देश्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। प्राचार्य श्री पटेल ने परिषद के सदस्यों को रसायन विज्ञान परिषद द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलापों और रसायनशास्त्र विषय में रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की। अतिथि सहायक प्राध्यापक अनिल गुप्ता द्वारा चयनित पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने के लिए शुभकामनाएं दिया गया। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान श्रीमती तारा पटेल, प्रयोगशाला तकनीशियन संतोष कुमार गौड़ एवं प्रयोगशाला परिचारक फिरोज साव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


























