सरायपाली

कल दिनांक 28 जून को भारती होस्पिटल में स्तन कैंसर का निःशुक्ल जांच एवम इलाज – डाक्टर प्रवीण शर्मा

काकाख़बरीलाल (सरायपाली)। 28 जून को भारती होस्पिटल में कुमकुम फाउंडेशन ट्रस्ट के तरफ से स्वर्गीय कुमकुम शर्मा के पुण्यतिथि के अवसर पर स्तन कैंसर होस्पिटल इलाज एवं ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क रहेगा, तथा सभी प्रकार की सर्जरी की ओपीडी पूरी तरह से निशुल्क होगी, ज्ञात रहे श्रीमती कुमकुम शर्मा भारती होस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाक्टर प्रवीण शर्मा जी की धर्मपत्नी थीं,तथा श्रीमती कुमकुम शर्मा पटना बिहार की सुप्रसिद्ध शिक्षाविद थीं उन्ही के सम्मान में कुमकुम फाउंडेशन का गठन किया गया है जिसके द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्वान एवम कवियों को सम्मानित किया जाता है, डाक्टर प्रवीण शर्मा जी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि 28 जून को जिस भी महिला को ब्रेस्ट कैंसर या स्तन में गठान आकार में बदलाव स्तान में या आसपास दर्द निप्पल से खून आने की शिकायत हो वे भारती होस्पिटल आएं उनका निःशुक्ल जांच एवम आवश्यकता अनुसार ऑपरेशन भी स्वयं डाक्टर प्रवीण शर्मा द्वारा निशुल्क किया जाएगा.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!