
नंदकिशोर अग्रवाल, काकाखबरीलाल/ पिथौरा – ( उड़ती खबरें)। बसना विधानसभा में भाजपा की टिकट को लेकर कश्मकश की स्थिति बनी हुई है। बीती रात जहां संपत अग्रवाल के कार्यकर्ता जश्न मनाते दिखे वहीं आज डीसी पटेल खेमे के लोगों ने टिकट पक्की मानकर एक दूसरे को बधाई दिया है। बता दें कि बसना विधानसभा क्षेत्र में नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने पुख्ता दावेदारी ठोकते हुए क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया है वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के पति व पटेल ट्यूटोरियल्स के संचालक डीसी पटेल ने भी गांव गांव जाकर प्रचार-प्रसार करने में कोई कमी नहीं की है।
दोनो ही अपने अपने टिकट को लेकर आश्वस्त है। सूत्रों का कहना है कि संपत अग्रवाल को भाजपा से जुड़े हुए आरएसएस का समर्थन प्राप्त है। वही संगठन में डीसी पटेल की स्थिति मजबूती से देखी जा रही है। राजनीति के जानकार लोगों का कहना है कि बसना विधानसभा की टिकट इन दोनों के मध्य ही फाइनल होने वाली है।
























