सुश्री गोपिकेश्वरी देवी जी का प्रवचन बसना में आज से.

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/बसना। विश्व के पंचम् मौलिक जगद्गुरुत्तम् 1008 स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की कृपाप्राप्त प्रचारिका पूज्या सुश्री गोपिकेश्वरी देवी जी के सान्निध्य में बसना के मंडी प्रांगण में 14 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन श्रृंखला का विशाल आयोजन आज से प्रारम्भ होने जा रहा है, जो कि 12 अक्टूबर तक चलेगा। प्रवचन का समय प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक होगा । श्री कृपालु भक्तिधारा प्रचार समिति के तत्वाधान में यह सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ।
इस प्रवचन श्रृंखला की सर्वप्रमुख विशेषता यह रहेगी कि यह धारावाहिक प्रवचनों की एक श्रृंखला रहेगी जिसमें विषयवार आध्यात्म जगत के महत्वपूर्ण विषयों जैसे मानव देह, जीव का लक्ष्य, संसार एवं वैराग्य का स्वरूप, गुरुतत्त्व, भगवत्प्राप्ति के कर्म, ज्ञान एवं भक्तिमार्ग, कुसंग तथा साथ ही साधना तत्त्व के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक स्वरूप की भी वेद, पुराण, गीता, भागवत, कुरान एवं अन्यान्य धर्मग्रंथों के प्रमाणों के आधार पर विस्तृत चर्चा की जायेगी । भगवदीय जगत में अनेक विरोधाभासी सिद्धान्त पाये जाते हैं, जिनका निराकरण किये बिना आध्यात्मिक लाभ प्राप्त नहीं होता, उन विरोधाभासों एवं शंकाओं का भी समाधान पूज्या देवी जी के श्रीमुखारविंद से नगरवासी श्रोतकजन प्राप्त कर पायेंगे।
गौरतलब है कि पूज्या सुश्री गोपिकेश्वरी देवी जी विश्व के पांचवें मौलिक जगद्गुरुत्तम् श्री कृपालु जी महाराज की कृपाप्राप्त प्रचारिका हैं, जिन्हें 8 अक्टूबर 2009 को दिव्य नाम एवं वस्त्र प्रदान किये गये थे । सुश्री गोपिकेश्वरी देवी जी प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं गाँवों में प्रवचन श्रृंखलाएं सम्पन्न कर अनेकानेक जीवों को आध्यात्मिक मार्ग पर प्रशस्त करती आई हैं। प्रवचन आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है।























