सरायपाली: पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोड़ा में मेगा बैठक का आयोजन


सरायपाली( काकाखबरीलाल).शिक्षक-पालक मेगा बैठक कार्यक्रम के तहत शासन के निर्देशानुसार पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोड़ा में एक सफल कार्यक्रम आयोजित की गई उक्त कार्यक्रम में उल्लास सपथ ग्रहण एवं मां के नाम एक पेड़ वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में शिक्षक चूड़ामणि साहू द्वारा सभी माताओं एवं आदरणीय पालकों को मेगा बैठक के तहत 12 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए …
मेरा कोना बिंदु के तहत सभी माताओं से आग्रह किया कि घर में किसी स्थान पर बच्चों के सीखने हेतु एक कोना बनाया जाए जिसमें आस-पास की वस्तुओं का संग्रह कर बच्चों के सीखने हेतु वस्तुओं को रखा जाय जिनसे बच्चे खेल खेल में पढ़ना सिखे।पालकों एवं बच्चों के लिए न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.एन. दीवान, महामंत्री चंद्रहास पंडा, उपसरपंच तन्मय पंडा, प्रभुदयाल कटरे , प्रधान पाठक पूर्णिमा नाग, शिक्षक गोपाल पटेल, चूड़ामणि साहू , खीरसागर चौहान , कुवारमोती भोई एवं सभी आदरणीय माताऐं, पालक गण एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

























