महासमुंद : जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु शिविरों का आयोजन

जिले में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के लिए विभिन्न विकासखण्डों मंक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ऑफ लखनऊ, उत्तर प्रदेश को डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कार्य हेतु अनुबंधित किया गया था। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, महासमुन्द जिले में कुल 36560 व्यक्तियों को संभावित दिव्यांग के रूप में चिन्हित किया गया है।
इन सभी व्यक्तियों का प्रमाणीकरण जिला मेडिकल बोर्ड, जिला चिकित्सालय महासमुन्द द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जनपद पंचायत/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर का आयोजन निर्धारित तिथियों पर सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक किया जाएगा। महासमुंद विकासखण्ड में सोमवार 12 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप, बागबाहरा विकासखण्ड में गुरुवार, 22 अगस्त को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जुनवानी खुर्द, पिथौरा विकासखण्ड में गुरुवार, 29 अगस्त को उप स्वास्थ्य केंद्र धनोरा, बसना विकासखण्ड में सोमवार 2 सितंबर को उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ेसाजापाली एवं सरायपाली विकासखण्ड में सोमवार 09 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, यूडीआईडी कार्ड निर्माण, एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।





















