बसना
बसना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध पटाखा जप्त

शुकदेव वैष्णव,काकाखबरीलाल,बसना- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार बसना थाना प्रभारी शरद ताम्रकार एवं नायाब तहसीलदार कृष्ण कुमार चंद्राकर व नायब तहसीलदार सुश्री सुशीला साहू के साथ उप निरीक्षक हेमलाल नाग, सहायक उपनिरीक्षक सिकंदर भोई के साथ दशरथ साहू ,वीरेंद्र साहू, महेंद्र यादव एवं रूपआनंद होता की सक्रियता से आज अवैध पटाखा पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें दीपक सचकपूर पिता स्व.कल्याण दास सचकपुर उम्र 55 वर्ष निवासी गुरुद्वारा के पास वार्ड क्रमांक 9 बसना के कब्जे से ₹28373 के अवैध पटाखा जप्त किया गया जिसके विरुद्ध पटाखा विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9ख( 1)(ख)और आईपीसी की धारा 286 अवैध विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
AD#1























