बसना

कॉमन सर्विस सेंटर का अनोखा पहल पंचायतों में दी जा रही आरोग्य सेतु ऐप्प की जानकारी

भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) भंवरपुर प्रधान कंप्यूटर द्वारा जिला समन्वयक राकेश पटेल, श्यामल शर्मा, देवेंद्र सेखदेवे के मार्गदशन से सभी लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना हेतु प्रेरित किया जा रहा है । इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भंवरपुर, संतपाली, बरतियाभांठा, बारडोली, पलसपाली’अ’, बेलटिकरी, धुटिकोना, माधोपाली, डोंगरिपाली में आरोग्य सेतु ऐप्प डाऊनलोड करवा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, मास्क का उपयोग करने, नाक और मुंह को ढकने, सैनिटाइजर का उपयोग करने प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार शुक्रवार को उनके द्वारा भंवरपुर के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड को लेकर वृहद अभियान चलाने की शुरुआत की गई । इस दौरान भोजकुमार प्रधान (वीएलई) के पहल की सराहना एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एन के दीवान, करुणाकर उपाध्याय, दुलार सिंह यादव पुलिस चौकी प्रभारी,
प्रतीक देवांगन सरपंच,
लीलाकान्त पटेल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, कमल स्वर्णकार पंच, श्रवण पटेल पंच , लोकनाथ पटेल पंच,
खीरसाय देवांगन पंच , कुंजबिहारी कालसा पंच , रंजू सलूजा, मनोज कालसा आदि ने सराहना की साथ ही राष्ट्रीय स्यवं सेवक सदस्य नमेश डड़सेना, गगनदीप वर्मा, निलकुमार कालसा, कांता प्रसाद , केदारनाथ,
चोतेश्वर भोई का विशेष योगदान दिया जा रहा है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!