पिथौरा: बस के ठोकर से कोटवार को लगी चोट


पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में चंद्रसेन जगत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम राजासेवैयाखुर्द में रहता है कक्षा 12 वी तक पढाई किया है रोजी मजदूरी का काम करता है पिताजी ग्राम राजासेवैयाखुर्द के कोटवार है कि दिनांक 19.01.2024 को पिताजी टीकम सिंह जगत बहन चंद्रकला जगत को कस्तुरबा हस्टल लाखागढ से घर लाने के लिये अपने मोटर सायकल बजाज डिस्कवर क्रमांक CG 06 K5689 से निकले थे कि टप्पा चौक गुरूवारा के पास पहुंचे थे कि शाम करीबन 04.30 बजे सरायपाली की ओर जा रहे बस क्रमांक CG 06 H 0214 का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से पिताजी दांये पैर में चोट आया था जिसका ईलाज हेतु सीएचसी पिथौरा लाये थे जहां डक्टर साहब द्वारा प्राथमिक उपचार बाद रायपुर रेफर कर दिया पिताजी का अग्रवाल अस्पताल रायपुर में ईलाज चल रहा है घटना को आसपास के लोग देखे है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























