सिघोडा: तस्कर धरे गए

सिघोडा (काकाखबरीलाल).! देश में लोकसभा चुनाव के कारण सभी राज्य की सीमाओं में पुलिस विभाग द्वारा निगरानी बढ़ा दिए जाने से विभिन्न अवैध व्यवसाय तस्करों में लिप्त अपराधियों द्वारा तस्करी किये जाने की गतिविधियों में काफी कमी आई थी किंतु जैसे ही चुनाव संपन्नता की ओर है वैसे ही इन अपराधियों की गतिविधियां पुनः आरम्भ हो गई है किंतु पुलिस की सक्रियता के चलते वे सफल नही हो पा रहे हैं इसी सक्रियता व सजगता के चलते पुलिस को काफी दिनों बाद पुनः गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है ।
इस संबंध में सिंघोड़ा थाना प्रभारी महेश साहू ने जानकारी देते हुवे बताया कि मुखबीर सूचना पर बस का इंतजार कर रहे तीन व्यक्तियो को एन एच 53 रोड रेहटीखोल मे घेराबंदी कर पकडा गया जिसे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगे कडाई से पूछताछ करने पर तीन बैग मे गांजा रखकर सोनपुर उडिसा से छतरपुर मध्यप्रदेश खपाने ले जाना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम 1- यादवेन्द्र सिंह यादव पिता ब्रशभान यादव उम्र 20 साल, 2- सचिन यादव पिता रज्जू यादव उम्र 19 साल, 3- छोटू यादव पिता रामप्रकाश यादव उम्र 21 साल साकिनान बंधीखोल थाना इशानगर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश का निवासी होना बताये जिनके कब्जे की तीनो बैग की तलाशी लेने पर बैग अंदर खाखी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 14 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयो के कब्जे से कुल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 210000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।

























