पटेवा: तू कौन होता है चिल्लाने वाला कहते हुए हांथ मुक्का से पिटाई


पटेवा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में भानूप्रताप धृतलहरे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम वार्ड नं 12 पचरी थाना पटेवा जिला महासमुन्द(छ.ग.) का रहने वाला है, दिनांक 28.05.2024 को गांव के दानो तालाब में जाल से मछली निकाल रहे थे । भी तालाब गया था ।
तालाब के एक छोर स्वयं तथा गांव के बिल्लू लहरे, आनंद जोशी व राजा लहरे थे, दूसरे छोर में गांव वालों द्वारा तालाब से निकालने के लिये जाल को खींच रहे थे । करीबन 12 बजे स्वयं द्वारा मछली निकालने वालों को जाल अच्छे से खींचो करके चिल्लाने पर पास खड़े बिल्लू लहरे द्वारा तेरा तालाब है क्या, तू कौन होता है चिल्लाने वाला कहते हुए गंदी गंदी गाली गलौच कर, हांथ मुक्का से मारपीट किया है तथा जान से मारने की धमकी दिया है । मारपीट से बांए गाल के अंदर, दाया हांथ के अनामिका ऊंगली में चोंट आई है । घटना को पास में खड़े आनंद जोशी व राजा लहरे देखे सुने व बीच बचाव किये हैं । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























