पटेवा: सेल्समेन की बाईक घर के सामने से हुआ पार

पटेवा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।उमेश मन्नाडे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पचरी थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । कक्षा बारहवी तक पढा लिखा है । झलप शराब दुकान में सेल्समेन का काम करता है । दिनांक 02.05.2025 के रात्रि करीबन 11.00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा एक्स ब्लेड क्रमांक CG 06 GT 7442 को अपने घर के बाहर हेण्डल लाक करके रखा था, मोटर सायकल के वायजर में मोबाईल रीयलमी-6 कंपनी को भी रखा था कि दिनांक 03.05.2025 के सुबह करीबन 06.00 बजे देखा तो मोटर सायकल वहां पर नही था, जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला । पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल होण्डा एक्स ब्लेड क्रमांक CG 06 GT 7442 जिसका इंजन नंबर KC35EA3021001 चेचिस नंबर ME4KC356LLA014763 कीमती करीबन 30,000 रूपये एवं पुरानी इस्तेमाली रीयलमी-6 कंपनी का मोबाईल फोन जिसका IMEI नंबर 86531**********, 86531********** जिसमें जीओ कंपनी का सीम नंबर ********** लगा हुआ है कीमती करीबन 10,000 रूपये को घर के बाहर ग्राम पचरी से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है । पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























