
सरपंच की मनमानी से ग्रामीण परेशान
शौचालय निर्माण की राशि हङपने से ग्रामीणो में है आक्रोश
काकाखबरीलाल/पिथौरा : मिलि जानकारी अनूसार विकास खण्ड मुख्यालय पिथौरा से सटे हूए ग्राम पंचायत राजा सेवैया खुर्द के सरपंच निर्मला बघेल द्वारा कि जा रही घोर आर्थिक अनियमितता एवं मनमानी की मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणो द्वारा कलेक्टर महासमुन्द के समक्ष की गई शिकायत पर पंचायत विभाग द्वारा जांच दल गठन किया जाकर दिनांक 11/11/2017 को जांच की गई है जिसकी जांच प्रतिवेदन सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अवलोकन करने पर चौकाने वाले मामले का उजागर हूआ है।

सरपंच निर्मला बघेल के अबतक के कार्यकाल में मूलभूत योजना के तहत दो लाख बीस हजार रूपये आय होना बताया गया लेकिन पंचायत रिकार्ड में व्यय का आंकङा एवं बिल व्हाउचर उपलब्ध नही है और न ही ग्राम सभा पंजी में कही पर आय-व्यय का उल्लेख है।
इसी तरह 14वें वित्त योजना के तहत वर्ष 2015-16एवं वर्ष 2016-17 में कूल राशि 16 लाख 60 रूपये उक्त पंचायत को प्राप्त हूई है जिसमें से केवल मात्र 1 लाख 14 हजार 325 रूपये विजय पटेल को अप्रेल से जूलाई तक पानी सप्लाई के नाम पर भूगतान किया गया है जबकी शेष राशि 14 लाख 85 हजार 735 रूपये का किये गये व्यय का पंचायत रिकार्ड में कोई उल्लेख नही है। ग्राम पंचायत राजासेवैया खुर्द को खनिज शाखा महासमुन्द से खनिज रायल्टी की राशि 5 लाख 65 हजार 132 रूपये प्राप्त हूई है जिसमें से माता देवालय भवन निर्माण के नाम से दिनांक 16/06/2017 को पूनित राम पटेल के नाम से 1लाख 60 हजार एवं एम पी ट्रेडर्स के नाम से 1 लाख रूपये का भूगतान किया गया है लेकिन आज एक वर्ष बितने के बाद भी उक्त माता देवालय भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है इसी तरह सरपंच निर्मला बघेल द्वारा पंचायत को शासन से प्राप्त राशि का जमकर आर्थिक अनियमितता कि जा रही है।तथा ग्रामीणो द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये गये निजी शौचालय का सम्पूर्ण राशि आहरण कर प्रत्येक शौचालय निर्माण हेतू 12 हजार रूपये हितग्राही को भूगतान करने के बजाय 5 हजार किसी को 6 हजार एवं किसी को 7 हजार रूपये भूगतान किया गया है।
तथा शौचाएलय निर्माण की कई लाख रूपये को यु ही हङप लि गई है।इस तरह सरपंच निर्मला बघेल के मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं तथा ग्रामीणो द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह के समक्ष उक्त मामले की शिकायत करने जा रहें हैं।

























