देश-दुनिया
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में इन हस्तियों को मिलेगा सम्मान,रवीश कुमार को पत्रकारिता तो…

रायपुर(काकाखबरीलाल)। प्रदेश के 20वें स्थापना दिवस को राज्योत्सव 2019 के रुप में मनाया जाएगा। 1 से 3 नवंबर तक रायपुर के साइंस कालेज मैदान यह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम मांगलिक मोहरी वादन से शुरू होगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना गीत-अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति होगी।
इसके अलावा लोकनृत्यों का कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्य के विभिन्न अंचलों के लोक नर्तक दलों की प्रस्तुति होगी। इस प्रस्तुति में पंथी, गेड़ी, गौरी-गौरा, राउत नाचा, करमा, सैला, गौर, ककसाड़, धुरवा, सुआ नृत्य का संयोजन होगा। इसी क्रम में पंडवानी गायन, रायगढ़ की कत्थक शैली में समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी तथा रंगारंग लोकमंच के कार्यक्रम के साथ प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या का समापन होगा।
AD#1


























