
भंवरपुर(काकाखबरीलाल)। भाजपा मंडल भंवरपुर के अध्यक्ष विद्या चौधरी एवं अंगद साहू सर्वसम्मति से जिला प्रतिनिधि चुने गए। वहीं पूर्व महामंत्री अंगद साहू को सर्वसम्मति से जिला प्रतिनिधि चुना गया। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी मंडल भंवरपुर का चुनाव प्रक्रिया बुधवार को भंवरपुर उप मंडी प्रांगण में दोपहर 2 बजे से मंडल चुनाव प्रभारी एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ एनके अग्रवाल , सह प्रभारी थानसिंग दीवान, पूर्व विधायक सरायपाली रामलाल चौहान, जिला भाजपा उपाध्यक्ष द्वय संजय शर्मा एवं विपिन उबवेजा, जिला पंचायत सभापति श्याम तांडी, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती चौहान, बसना जनपद पंचायत के पूर्व विधायक प्रतिनिधि जयनारायण पटेल सहित अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद मंडल चुनाव प्रभारी डॉ एनके अग्रवाल एवं सह प्रभारी थानसिंग दीवान ने संगठन के निर्देश एवं चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के नाम आमंत्रित किये। यहां विद्या चौधरी, कृष्णकुमार नायक एवं अंगद साहू ने दावेदारी पेश किया। तीन नामों का पैनल होने से तीनों दावेदारों को आपसी सहमति के आधार पर एक नाम तय करने का अवसर दिया गया था आपसी चर्चा के बाद कृष्णकुमार नायक एवं अंगद साहू ने अपनी दावेदारी वापस लेते हुए विद्या चौधरी के नाम पर सहमति जताई तथा मौजूद सक्रिय सदस्यों व बुथ अध्यक्षों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया। इसके साथ ही मंडल चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी ने विद्या चौधरी को सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष बनाए जाने की विधिवत घोषणा की। इस बीच सदस्यता अभियान के सह प्रभारी करुणाकर उपाध्याय द्वारा सदस्यता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले भाजपा कार्यकर्ता झनकराम चौधरी, मनबोध मिरी, जागेश्वर चंद्रा, जागेश्वर पटेल, महेशराम नायक, एवं ईश्वर जांगड़े को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों ने सदस्यता अभियान एवं पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता निभाने के लिए भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता (जांजगीर लोकसभा विस्तारक) करुणाकर उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन महामंत्री नरेश तिवारी एवं आभार प्रदर्शन निवर्तमान मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल फंदी ने किया। जबकि नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष विद्या चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार पटेल, वरिष्ठ कार्यकर्ता बीपी देवांगन, पूर्व महामंत्री गुलाब किशोर स्वर्णकार , जीतू वैष्णव, पितांबर चौधरी, श्रीमती सुमन पंसारी, रामनाथ पटेल, जीवन पटेल, गंगाराम साहू, केशव सेठ, मोहित नायक, संतराम निषाद, बनितराम सिदार, रामनाथ पटेल , सुशील पटेल, लक्ष्मण नायक, सीताराम कैवर्त्य, मुनुबाबू निषाद सहित सक्रिय सदस्य और बुथ अध्यक्ष गण उपस्थित थे।