बागबाहरा:वायरिंग तार चोरी


बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में पेलेश ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भुरकोनी थाना तेन्दूकोना का निवासी है। ग्राम भुरकोनी में कृर्षि बीज भण्डार का संचालक है। वार्ड नं 02 शांतिनगर बागबाहरा में निर्माणधीन मकान में बिजली फिटींग का काम चल रहा था जिसके लिये 25 बंडल वी गार्ड कम्पनी का वायरिंग तार कीमती करीबन 94666 रूपये को रायपुर से खरीद कर लाया था। जिसे बिजली मिस्त्री से काम करवा रहा था। जिसमें 05 बंडल वायर का मिस्त्री द्वारा फिटींग किया जा चुंका था बचत 20 बंडल को दिनांक 06/04/2024 को शाम होने से निमार्णधीन मकान के कमरा अन्दर ताला लगाकर ग्राम भुरकोनी चला गया था। दिनांक 07/04/2024 के सुबह करीबन 10/00 बजे काम कराने निमार्णधीन मकान में अपने दोस्त राम कुमार निषाद के साथ आये तो देखे कि घर के गेट में लगे ताला टुटा था, गेट खोल कर कमरे अन्दर जाकर देखा तो बचत 20 बंडल वायरिंग तार वहां पर नही था। जिसे आसपास खोजबीन किया कहीं नही मिला। घर के कमरे में रखें 20 बंडल वी गार्ड कम्पनी का वायरिंग तार कीमती करीबन 70000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
























