बसना
भारी बारिश से एक तरफ सूखे खेतों को मिली राहत तो एक तरफ फसलों को भारी नुकसान.
हरिकेश भोई,पिरदा: क्षेत्र मे भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त ब्यस्त कल रात से रुक रुक के हो रही बारिश से हरहुना किस्म के धान को बारिश की वजह से सेकड़ो धान की फसल गिर चुकी है जिससे भूरा महू का खतरा बढ़ चूका है वही दूसरी और जहा बारिश के चलते कुछ किसानो से चेहरे खिले वही दूसरी और कुछ किसानो के चेहरे मुरझा गए है जिनके बारिश के चलते धान गिर गया है उनको भारी नुकसान उठाना पढ़ रहा है वही पिरदा के हरप्रसाद पटेल ने बताया उनका करीब 3 एकड़ धान बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चूका है वही मोहन पटेल, के करीब 8 एकड़ धान गिर गया है क्षेत्र के बहुत किसानो को नुकसान हुआ है तो जिस किसानो के पानी की वजह से खेत सुख गए थे उनको काफी फायदा हुआ है।