बसना

अपाहिज पति और दो मासूम बच्चों के परवरिश कर रही मोतिन बाई को सम्पत अग्रवाल ने शासन से सहयोग दिलाने दिया आश्वासन

अपाहिज पति और दो मासूम बच्चों के परवरिश कर रही मोतिन बाई ने मांगा शासन से सहयोग

नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक सम्पत अग्रवाल ने शासन से सहयोग दिलाने दिया आश्वासन

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो,काकाखबरीलाल/बसना। नीलांचल सेवा समिति का सेवा समर्पण यात्रा 28 जुलाई को ग्राम छोटेड़ाभा से प्रारम्भ हुई. इसके बाद बडेड़ाभा पहुंची. जहा लोगो ने सम्पत अग्रवाल का परंपरागत ढंग स्वागत किया. सेवा समर्पण यात्रा के दौरान सम्पत अग्रवाल ने छोटे-छोटे बच्चियों का पद पूजन, बुजुर्गों को साल एवं श्रीफल से सम्मान एवं प्रतिभाशाली बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया साथ ही 20 मई को आयोजित भव्य हरि नाम संकीर्तन में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सहभागी बने अंचल के 25000 लोगों का सम्मान करते समय ग्राम बड़ेड़ाभा के निवासी श्रीमती मोतिन बाई ने बताया कि मेरे पति श्री रोहित कुमार बारिक उम्र 34 वर्ष जो बचपन से ही विकलांग है. तथा हमारे दो मासूम बच्चे हैं. मैं रोजी मजदूरी कर अपने पति और दो मासूम बच्चों की अकेली परवरिश करती हूं. अकेले के मजदूरी से घर चलाना कठिन हो रहा है इसलिए मैं अपने दिव्यांग पति के रोजगार एवं जीवकोपार्जन के लिए शासन से सहयोग की आपसे मांग करती हूं. मोतिन बाई की बात को गंभीरता से सुनते हुए सम्पत अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक श्री संपत अग्रवाल ने कहा कि विगत 1 जुलाई से बसना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ना गांव में सेवा समर्पण यात्रा जारी है इस सेवा समर्पण यात्रा के तहत गांव के बुजुर्गों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जा रहा है .

श्री संपत अग्रवाल ने बुजुर्गों के सम्मान के बाद कहा कि बुजुर्गों का मान सम्मान पूजा करने की पारिवारिक परंपरा भारतीय संस्कृति में समाहित है .यह परंपरा हमें भारतीय संस्कृति की धरोहर के रूप में मिली है. हमारे बुजुर्ग हमें इसके एवज में 70 साल 80 साल में प्राप्तअपने अनुभव का खजाना प्रदान करते हैं . जो हमारे जीवन को सुखद सरल समृद्धशाली और बेहतर बनाने के लिए सहायक सिद्ध होता है. कार्यक्रम को जिला पंचायत महासमुंद के पूर्व उपाध्यक्ष सरिन्दर सिंह मन्नू , जिला पंचायत सदस्य सुश्री पुष्प लता साहू , भाजपा मंडल बसना के पूर्व अध्यक्ष सुधीर नाग ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर श्री संपत अग्रवाल के साथ जिला पंचायत महासमुंद के पूर्व उपाध्यक्ष सरिंदर सिंह मनु , जिला पंचायत सभापति सुश्री पुष्पलता साव, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच धरमू निषाद, गढ़फुलझर मंडल के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार साव , ग्राम पंचायत छोटेपटनी के सरपंच खोलबहारा निराला क्षेत्र के सरपंच पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!