शिक्षा के मानक पर कितना खरा उतर रही है राज्य सरकार एक तरफ आत्मानंद जैसे विद्यालय तो दूसरी तरफ इस स्कूल में तालाबंदी करने को मजबूर… अगर नहीं हुआ स्कूल का मरम्मत तो होगा तालाबंदी

बसना@काकाखबरीलाल। एक तरफ राज्य सरकार शिक्षा स्तर को सुधारने में नए नए योजनाओं का संचालन कर रही है स्वामी आत्मानन्द जैसे उत्कृष्ट विद्यालय खोल रही है तो वही दूसरी तरफ गांवों के स्कूलों के हालत बद से बदतर होते जा रहें हैं… जी हां हम बात कर रहे हैं बसना विकासखण्ड के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला गढ़गांव संकुल केंद्र बिरेनडबरी स्कूल की जहां बच्चे टपकती छत के नीचे बैठने को मजबूर हैं। मिली जानकारी अनुसार शासकीय उच्च प्राथमिक शाला गढ़गांव संकुल केंद्र बिरेनडबरी स्कूल बसना विकासखंड, जिला – महासमुन्द (छ. ग.) की शाला प्रबंधन एवम् विकास समिति व समस्त पालकों का दिनांक 10/0802023 को आवश्यक बैठक रखा गया था जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में एंट्री होने के बावजूद स्कूल के लिए राशि स्वीकृत नहीं हुआ है जबकि शाला भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है बच्चों को कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया की संबंधित अधिकारियों को भी बार बार अवगत कराया गया है फिर भी राशि स्वीकृत नहीं होना सोच से परे है। अतः शाला समिति व पालकों द्वारा निर्णय लिया की दिनांक 20 अगस्त 2023 तक राशि स्वीकृत नहीं होती है तो दिनांक 21 अगस्त 2023 से शाला में तालाबंदी की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त जानकारी शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गजाधर यादव द्वारा दी गई।























