छत्तीसगढ़बसना

बसना विधानसभा का बिगड़ने वाला है समीकरण, जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रबल दावेदार डॉ अनामिका पाल ने भरी हुंकार

    जेसीसीजे ने की है ये 10 घोषणाएं जिनको सरकार बनते ही पूरा करेंगे – अनामिका

विजय कुमार,काकाखबरीलाल@बसना। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है और इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल शुरू हो चुका है। महासमुंद जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 40 में वर्तमान में राजा देवेंद्र बहादुर सिंह कांग्रेस से विधायक हैं वहीं भाजपा ने संपत अग्रवाल पर भरोसा जताया है और अपना प्रत्याशी घोषित किया है इसी बीच बसना विधानसभा से डॉ अनामिका पॉल को जनता कांग्रेस जोगी पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
डॉ अनामिका पॉल बसना विधानसभा में तीसरे विकल्प के रूप में देखे जा रहा हैं साथ ही अनामिका पॉल को मिलते जनसमर्थन को देख के राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है। बता दें कि डॉ पॉल जनता कांग्रेस के महिला प्रदेशाध्यक्ष भी रहीं हैं एंव वर्तमान में लगातार क्षेत्र का दौरा कर सघन जनसम्पर्क कर रहीं हैं जिसका पूरा लाभ अनामिका को मिलने वाला है जिससे कहीं न कहीं बसना विधानसभा में डॉ अनामिका पॉल के आ जाने से बसना विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बदलने वाला है।

वहीं अनामिका पॉल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की वर्तमान सरकार किसान हितैषी होने का केवल ढोंग करती है इसको बस अपने फायदे से मतलब होता है हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है साथ ही अब राजनीति में युवाओं की आवश्यकता है। मैं बेरोजगार युवाओं का दर्द अच्छे से समझ सकती हूं। सरकार युवाओं के साथ हमेशा छल करते नजर आयी हैं यह सरकार युवाओं को बस वोट बैंक बनाकर रखना चाहती है लेकिन अब यह भ्रस्टाचारी सरकार के पांप का घड़ा भर चुका है अब इस सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है और इसकी शुरुआत हम युवा करने वाले हैं। वर्तमान सरकार के प्रति आये दिन पीएससी एंव व्यापम घोटाला सुनने में आया है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचार अपने चरम ओर है इस भ्रस्टाचार को खत्म करने का प्रण ली हूं। भ्रस्टाचार को दूर करने साथ ही साथ क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी।

    जेसीसीजे ने की है ये 10 घोषणाएं जिनको सरकार बनते ही पूरा करेंगे – अनामिका

बसना विधानसभा जोगी पार्टी की प्रत्याशी डॉ अनामिका पॉल ने अपनी पार्टी की घोषणाओं को भी आमजनों को बताया जिसमें….
1. धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। जितना धान किसान बेचना चाहे वह पूरा खरीदा जाएगा। प्रति एकड़ धान खरीदने की सीमा समाप्त की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रति एकड़ 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि किसान को प्रतिवर्ष दी जायेगी।
2. खेती के लिए किसानों को बिजली पूर्णतः निःशुल्क दी जायेगी।
3. 60 वर्ष से कम आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों, दिव्यांगों, विधवाओं – विधुरों और समस्त पंजीकृत बेरोजगारों को 3,000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी. 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 4,500 रूपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी।
4. 15 वर्षों से ज्यादा जमीन के कब्जाधारियों को प्राथमिकता से पट्टा प्रदान किया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 5 लाख रुपए में “जोगी निवास” के नाम से 2 BHK आवास प्रदान किया जाएगा. जिन भी लोगों के कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे।
5. सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थाओं एवं ठेका श्रमिक प्रदाताओं को 95% नौकरियां छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को देने की क़ानूनी बाध्यता रहेगी।
6. आठ वर्ष या उससे ज्यादा समय से सेवा दे रहे सभी दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों का तत्काल नियमितीकरण किया जाएगा।
7. मैदानी इलाकों में पूर्ण शराबबंदी की जायेगी। सभी शराब दुकानों को दूध और उससे बनने वाले पदार्थ बेचने के लिए परिवर्तित किया जाएगा। अमूल की तर्ज पर राज्य में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए सहकारिता मॉडल पर राज्य सरकार 5,000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी।
8. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी के पैदा होते ही उसके खाते में 1 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट किया जायेगा जो 18 वर्ष की आयु में बेटी को देय होगा. इस पैसे का उपयोग बेटी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में किया जा सकेगा।
9. सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग और ग़रीबी रेखा से नीचे परिवारों को स्वयं का व्यापार करने और उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनके द्वारा आवेदन करने के एक माह के भीतर 10 लाख रूपए की अनुदान राशि दी जायेगी।

10. पोरी उपरोड़ा पसान को जीपीएम जिले में शामिल किया जाएगा। हर वर्ष 450 करोड़ रुपये के काम इनमें हो सकेंगे। कोल बिर्रा सिंचाई योजना चालू किया जाएगा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!