सरायपाली: सुकडा़ में अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने भारी मात्रा में रखे अवैध महुआ शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है दिनांक 09/04/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सुकडा में एक व्यक्ति भारी मात्रा में महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना तस्दीक पर गवाह (1) बिहारी डडसेना एवं मायाधर सेठ को तलब कर साथ लेकर ग्राम सुकडा मौके हम0 आर0 823,628 के साथ पहुंचकर मुखबिर कि निशानदेही पर ग्राम सुकडा पहुंचकर मुखबिर पंचनामा तैयार कर धारा 160 CRPC की नोटिस तामिल किया जो उक्त दोनो गवाह उपस्थित आये जिन्हे मुखबिर सूचना से अवगत कराते कार्यवाही दौरान उपस्थित रहने बताया मौके पर समस्त स्टाफ के साथ पहुंचकर समारू ताण्डी को तलब किया एवं मुखबिर सूचना से अवगत कराकर पुलिस बल एवं गवाहो का तलाशी समारू ताण्डी से लेवाया तथा बाद तलाशी पंचनामा तैयार किया गया जिसमें समारू ताण्डी द्वारा लिखित में सहमति देने एवं प्रवेश करने पर समारू ताण्डी द्वारा लिखित में सहमति देने एवं प्रवेश करने पर समारू ताण्डी स्वंय से अपने घर बाडी में रखे अवैध महुआ शराब 02 नग 05-05 लीटर प्लास्टिक जरिकेन सफेद रंग के डिब्बा में भरी हुई 05-05 कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रू0 को निकालकर पेश करने पर बरामद हुआ बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया एवं मौके पर समक्ष गवाहो के मुता0 जप्ती पत्रक के उक्त महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया.
























