सरायपाली: अंतरझोला गांव बाहर महुआ शराब बिक्री करते युवक धरा गया

बलौदा चौकी पुलिस ने एक युवक जो अंतरझोला गांव बाहर महुआ शराब बिक्री हेतु रखा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है दिनांक 09/04/2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम अंतरझोला गांव बाहर महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर गवाहन (1) सूरज नंद, (2) अन्तर विशाल को तलब कर हम0 स्टाफ गवाहन के मौके पर रेड कर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम ठण्डाराम यादव बताते सामान के बारे में पूछने पर बिक्री हेतु महुआ शराब रखना बताकर 02 नग 05-05 लीटर वाली सफेद पारदर्शी पालीथीन में भरी 05-05 लीटर महुआ शराब जूमला 10 लीटर महुआ शराब को निकाल कर पेश किया जिसे उक्त शराब रखने अथवा बिक्री करने वैध दस्तावेज बाबत धारा 91 CRPC का नोटिस देने पर आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज न होना लिखित में दिया गया आरोपी के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रू0 को जप्त किया गया पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)-LCG के तहत मामला दर्ज किया गया.
























