पटेवा: तुम कौन होते हो हमारे घर के मामले में बोलने वाले कहकर पिटाई

पेटवा । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का हाथ में पहने कड़ा से सिर में मारपीट का मामला सामने आया है।खिलेश्वर रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 22 सुभाष नगर महासमुंद थाना व जिला महासमुंद (छ.ग.) का निवासी है । स्नातक तक पढा लिखा है । जय हनुमान एग्रोसीड्स प्रा.लि. कंपनी में क्वालिटी इंचार्ज का काम करता है । दिनांक 31/08/2025 के दोपहर करीबन 12.00 बजे ग्राम पचरी निवासी हिरमदास महिलांग को उसके नाती के साथ अपने ईको वाहन में ग्राम पचरी से ग्राम हरनादादर छोड़ने गया था, हिरमदास महिलांग को ग्राम हरनादादर से वापस ग्राम पचरी छोड़ने आया था, कि दोपहर करीबन 02.50 बजे हिरमदास का लड़का आत्माराम महिलांग, थलेश महिलांग एवं भोजराज महिलांग द्वारा अपने पिता हिरमदास महिलांग को बिना बताए घर से कही चले गये थे कहकर वाद विवाद लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिसे बीच बचाव करने पर तुम कौन होते हो हमारे घर के मामले में बोलने वाले कहकर आत्माराम महिलांग, थलेश महिलांग एवं भोजराज महिलांग एक होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा आत्माराम महिलांग द्वारा अपने हाथ में पहने कड़ा से सिर में मारपीट कर घर के आस पास दिखोगे तो जान से मार देंगे कहकर धमकी दिये । मारपीट से सिर में चोट आकर खून निकल रहा है तथा पीठ में दर्द हो रहा है । घटना को गोसाई दास रात्रे, रामेश्वर रात्रे देखे सुने व बीच बचाव किये है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















