महासुमंद
महासमुंद: मॉर्निंग वॉक पर निकले आरक्षक की मौत

महासमुंद (काकाखबरीलाल).तुमगाँव थाना में पदस्थ कांस्टेबल की विगत दिनों मॉर्निंग वॉक करते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बरिजनों को शव सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खरोरा निवासी रोहित चन्द्राकर 47 वर्ष तुमगाँव थाने में पदस्थ है। वह रोजाना मॉर्निंग वॉक किया करता था। प्रतिदिन रूटीन के मुताबिक विगत दिनों भी रोहित मॉर्निंग वॉक के लिये निकला हुआ था। वह साराडीह मोड़ के पास पहुंचा ही था कि अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा। राहगीरों सहित अन्य वॉकर्स ने उन्हें उपचार्थ जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ह्वदयघात से निधन की संभावना जताई है। फिलहाल पीएम रिपोर्ट नहीं मिलने की वजह से मौत का कारण अस्पष्ट है।
AD#1






















